Homeधनबादजनता दरबार में उठी जनसमस्याएं, उपायुक्त ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जनता दरबार में उठी जनसमस्याएं, उपायुक्त ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

एक सेवानिवृत्त व्यक्ति ने शिकायत की कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की डुमरा मोड़ शाखा ने 2017 में भेजे गए पुनरीक्षित पेंशन और ग्रेच्युटी के प्राधिकार पत्र खो दिए। बैंक ने इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही दस्तावेजों के खोने का औपचारिक प्रतिवेदन भेजा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द दस्तावेज उपलब्ध कराने और समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई अन्य शिकायतें भी सामने आईं, जैसे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, खराब गुणवत्ता की सड़कों की जांच, जबरन जमीन हड़पने और रास्ता अवरुद्ध करने जैसे मुद्दे।

उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नियाज अहमद भी मौजूद रहे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular