गजब प्रेम मिला जीवनभर याद रखूंगा – लोक अभियोजक विरेंद्र कुमार
मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद में मुझे गजब का प्रेम और सम्मान मिला। जिसका मैं काबिल नहीं था। 7 वर्ष के अपने धनबाद के कार्यकाल में मैंने धनबाद को अपने परिवार के जैसा समझा। उक्त बातें शनिवार अपर लोक अभियोजक विरेंद्र कुमार ने कही। अपने संबोधन के दौरान वो काफी भावुक हो गये उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहने पर जरा भी संकोच नहीं कि पूरे झारखण्ड में धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सबसे काबिल अधिवक्ता हैं। जिनमें काफी क्षमता है। उन्होंने कहा कि मैं इससे पूर्व कई जगहों पर अभियोजक के रूप में कार्य कर चुका हूं। परंतु धनबाद ही मुझे एक ऐसा बार मिला जहां के अधिवक्ता पदाधिकारियों को पढ़ने पर मजबूर कर देते हैं।
बताते हैं कि वीरेंद्र कुमार को सरकार ने बोकारो जिला का प्रभारी लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किया है वह वर्तमान में बीते 7 वर्षों से धनबाद में अपर लोक अभियोजक रूप में कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने बोकारो जिला में अपना योगदान दिया। उनके सम्मान में जिला अभियोजन पदाधिकारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया था जिसमें प्रभारी लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह, अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा, मोहम्मद जब्बार, अवधेश कुमार ,सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित, समित प्रकाश, हरेश राम, सोनी कुमारी एवं राजीव उपाध्याय समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे। सभी ने श्री कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्हें बुके व शाल देकर सम्मानित किया गया।