डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: ईसीआरकेयू (ईस्ट कोलफील्ड्स रेलवे कर्मचारी यूनियन) ने मंगलवार को धनबाद लोको शेड में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में यूनियन के प्रमुख नेता एन के खवास, टी के साहू, आर के सिंह और आर के लकड़ा ने झंडा छाप पर मोहर लगाकर रेल कर्मचारियों से अपील की कि वे ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाएं। इन नेताओं ने कहा कि यह कदम आठवें वेतन आयोग के गठन और ओपीएस (Old Pension Scheme) को पूरी तरह लागू करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है।
ईसीआरकेयू की उपलब्धियां और रेल कर्मचारियों के लिए प्रतिबद्धता
जनसभा में बख्ता एन के खवास और अन्य नेताओं ने आईआरएफ (Indian Railway Federation) और ईसीआरकेयू की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू हमेशा रेल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है और भविष्य में भी उनके साथ खड़ा रहेगा। इन नेताओं ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि यूनियन उनके हर मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएगा।
जनसभा में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहें मौजूद
इस जनसभा में ईसीआरकेयू के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे। इनमें परमेश्वर कुमार, तपन बिस्वास, एस के गुरुंग, नीलम कुमारी, अनु रंजन, मो इक़बाल, जफर सिद्दीकी, मृग भूषण सिंह, एम के तिवारी, एस के मण्डल, रवि रौशन कुमार, कैलाश महतो, सुशील किस्कू, मिथिलेश कुमार दस, अशोक कुमार महतो, सुदर्शन कुमार महतो, शिव जी प्रसाद, चंद्रशेखर रवानी, रविन्द्र रवानी, रंजीत कुमार, राजीव सिंह, प्रशांत बनर्जी, सी.एस.प्रसाद, इजहार आलम, विमान मंडल, दिलीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार चौहान, अमरजीत यादव, नागेन्द्र कुमार सिंह, शनि कुमार, मुकेश कुमार शामिल रहें।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।