मिरर मीडिया : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में घर- घर जाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को सीएससी के कैंपस में उपायुक्त द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि इस रविवार से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। हालांकि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन जैसा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और कुछ अन्य देशों में में पोलियो के मरीज पाए गए हैं। इस वजह से भारत में फिर से पल्स पोलियों के अभियान की शुरुआत की जा रही है।

