जमशेदपुर : बिष्टुपुर एल रोड के पास बाजार जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया। पर्स में दस हजार कैश, मोबाइल, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे। घटना सोमवार की है। मामले में जुगसलाई गौरीशंकर रोड के पास रहने वाली महिला चित्रा दास ने थाने में केस दर्ज कराया है। चित्रा दास के मुताबिक वह सोमवार को मार्केटिंग करने बिष्टुपुर गयी थी। तभी एल रोड पर पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और उनके हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए। वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। मंगलवार को भी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
बाजार जा रही महिला से पर्स छिनतई, केस

Leave a comment