
झारखंड: बीते कुछ दिनों से देशभर में ट्रेन हादसों की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो जा रही है। इसी बीच शनिवार को कोडरमा स्टेशन से करीब 20 किमी दूर परसाबाद रेलवे स्टेशन के निकट हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर रेलवे का ओवरहेड तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है एवं अन्य मजदूर सहित कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है।
हादसा शनिवार दोपहर 12 बजे के आस– पास की है। घटना के वक्त अप लाइन से 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजर रही थी। ओवरहेड हाइटेंशन तार ट्रेन पर भी गिरी, जिससे ट्रेन की छत पर गड़गड़ाहट की आवाज से ट्रेन के अंदर के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकना चाहा, लेकिन करीब 200 मीटर आगे चलने के बाद ट्रेन स्वत: रुक गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम, डीएचएन समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गए। घटना में घायल एक यात्री को सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि घटना के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि ट्रेन संख्या-12801 अप पेंटो ओहे का तार सीबीएच-पीएसबी के बीच किमी 366/11 पर टूट गया। पीएसबी होम सिग्नल 11:58:55 बजे कम कर दिया गया। वहीं इस घटना में 2 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्री को चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया है और एक यात्री के मामूली चोट का इलाज मौके पर ही किया गया है।