डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बीसीसीएल के श्रीनगर पुटकी क्षेत्र में स्थित आवास में 32 वर्षीय मीरा देवी की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो दिनों के भीतर मृतिका के पति ललन पासवान को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना एक साइकिल का पेडल और 100 ग्राम का बटखारा भी बरामद किया है, जो वारदात में उपयोग हुआ माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ललन पासवान से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि बीते शनिवार की सुबह बीसीसीएल श्रीनगर पुटकी स्थित आवास में रह रही मीरा देवी के घर से उसकी कराहने की आवाज और बच्चे की चीख सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे पड़ोसियों ने खोलकर अंदर प्रवेश किया। वहां देखा गया कि बिस्तर पर खून से लथपथ मीरा पड़ी थी। आरोपी पति ललन पासवान, मीरा पर किसी भारी वस्तु से हमला कर, दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया था। घायल अवस्था में मीरा को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मृतका के जेठ और कांग्रेस नेता दिनेश पासवान को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि मीरा की मौत किसी भारी वस्तु से सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी।
पति पर पहले भी था अत्याचार का आरोप
मृतका के परिवार के अनुसार, ललन पासवान ने आठ नवंबर को कोर्ट में समझौता किया था कि वह पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार करेगा और मारपीट नहीं करेगा। उसी रात, मीरा को उसके मायके से लाकर श्रीनगर पुटकी स्थित आवास में रखा गया। लेकिन समझौते के बावजूद, आठ नवंबर की रात ही उसकी हत्या कर दी गई। ललन, बिहार के नवादा जिले के डेढ़ गांव का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है। ललन की शादी वर्ष 2011 में गोपालीचक निवासी मीरा से हुई थी। शादी के बाद, वह श्रीनगर कॉलोनी के एक क्वार्टर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। मीरा के परिजनों का कहना है कि ललन नशे का आदी हो गया था और कर्ज में भी डूब गया था, जिसके कारण वह अक्सर मीरा के साथ मारपीट करता था।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।