HomeJharkhand NewsSNMMCH के लिफ्ट में फंसा युवक, मदद के लिए तरसती रही माँ,अव्यवस्थाओं...

SNMMCH के लिफ्ट में फंसा युवक, मदद के लिए तरसती रही माँ,अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: शनिवार को एसएनएमएमसीएच में एक और घटना ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। पुलिस लाइन निवासी एक युवक अस्पताल की लिफ्ट में फंस गया, जबकि उसकी मां बाहर से लिफ्ट खोलने का प्रयास करती रही। महिला ने कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया।

युवक लिफ्ट के अंदर से बार-बार अलार्म बटन दबाता रहा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। हालांकि, युवक ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ समय बाद अस्पताल की टेक्नीशियन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने चाबी का इस्तेमाल कर लिफ्ट खोली और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी देखें:

इस बार गर्मी में नहीं होगी जल संकट, चुनौतियों से निपटने को निगम ने कसी कमर,खराब चापाकल दुरुस्त के निर्देश

अस्पताल प्रबंधन पर सवाल

इस घटना पर युवक ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि इतने बड़े अस्पताल में लिफ्ट के पास कोई भी जिम्मेदार कर्मी मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा,अगर मेरी जगह कोई मरीज फंसा होता, तो उसकी हालत और भी बिगड़ सकती थी। अस्पताल प्रबंधन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

स्थानीय लोगों और परिजनों की नाराजगी

घटना के बाद, स्थानीय लोग और मरीजों के परिजनों ने भी अस्पताल प्रशासन से नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल से लिफ्ट की नियमित देखभाल और बिजली से जुड़े उपकरणों की उचित निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे।

Most Popular