डिजिटल डेस्क।मिरर मीडिया: जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं को लेकर धनबाद पुलिस अब पूरी तरह से सतर्क हो गई है और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। ताजा मामला हरिहरपुर थाना क्षेत्र का जहां महज 3 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
लिखित शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
वहीं,जानकारी देते हुए हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने बताया कि शुक्रवार को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गौतम मंडल ने थाने में आकर एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 06.00 बजे अपनें घर के बाड़ी में गये तो देखा कि बाड़ी में स्थित कुँआ का पानी खिचनें वाला मोटर नहीं है, जिसे अज्ञात चोरों द्वारा काट कर ले जाया गया है। इन्होनें अपने स्तर से चोरी किए गए मोटर पम्प के बारे में पता करने का प्रयास किया परंतु नही मिलनें पर थाना में आकर लिखित शिकायत की।
जिसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देशानुसार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन हेतु छापामारी दल का गठन कर कांड प्रतिवेदित होनें के 03 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त दोनों अपराधियों एवं चोरी किये गये मोटर पम्प को छापामारी दल द्वारा बरामद कर कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। वहीं, दोनो अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।