मिरर मीडिया : लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद 3 अक्टूबर से ही यहां पर धारा 144 लागू है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजनीतिक दलों को यहाँ आने की इजाजत नहीं दी हैं। आपको बता दें कि प्रियंका गाँधी के बाद अब राहुल गाँधी इस क्षेत्र का दौरा करना चाहते हैं। बता दें कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्य सरकार से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की इजाजत मांगी थी। जिसकी इजाजत यूपी सरकार ने देने से इनकार कर दिया हैं। ज्ञात हो कि घटना के बाद 3 अक्टूबर से ही यहां पर धारा 144 लागू है।
गौरतलब हैं कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छह अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाएगा। राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ और फिर लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं ताकि वह हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट सकें।