Homeराजनीतिनेशनल हेराल्ड मामले में ED के समक्ष पेश होंगे राहुल गांधी :...

नेशनल हेराल्ड मामले में ED के समक्ष पेश होंगे राहुल गांधी : इधर जांच एजेंसी के ख़िलाफ कांग्रेस नेता निकालेंगे मार्च, करेंगे ‘सत्याग्रह’

मिरर मीडिया : नेशनल हेराल्ड मामले और इससे संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज ईडी के समक्ष राहुल गांधी पेश होंगे। जबकि जांच एजेंसी के ही विरोध में उसके सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय ’24 अकबर रोड’ से ईडी मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने और भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाने के लिए देशभर में कई स्थानों पर संवाददाता सम्मेलन किए। लखनऊ में सचिन पायलट, रायपुर में विवेक तन्खा, भोपाल में दिग्विजय सिंह, शिमला में संजय निरुपम, चंडीगढ़ में रंजीत रंजन, अहमदाबाद में पवन खेड़ा और देहरादून में अलका लांबा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular