मिरर मीडिया : सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर छापा मारा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई के 7 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की यह छापेमारी कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चल रहे मौजूदा केस के संबंध में की जा रही है। सीबीआई के अधिकारी कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित कई ठिकानों (घर और ऑफिस) पर तलाशी ले रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने साल 2010 से 2014 के बीच विदेशी लेनदेन के मामले में एक नया केस दर्ज किया है और बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उसी को लेकर की जा रही है।
सीबीआई रेड के बाद ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं गिनती भूल गया हूं, यह कितनी बार हुआ है? एक रिकॉर्ड होना चाहिए।