धनबाद: अवैध धंधों के खिलाफ एसएसपी एचपी जनार्दनन पूरे एक्शन मोड में है। शनिवार- रविवार को एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध कोयले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 6545 टन कोयला जब्त किया गया।
इसके तहत गोविंदपुर थाना पुलिस ने देवली में अंबोना रोड स्थित निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कोयला भट्टा में शनिवार की देर रात छापेमारी की ।थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में करीब 5393 एमक्यू यानी 6000 टन कोयला बरामद किया गया।बरामद कोयला की अनुमानित कीमत 8.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। वहीं राजगंज पुलिस ने रविवार को डोमनपुर में छापेमारी कर करीब 400 टन कोयला जब्त किया।
वहीं, झरिया व धनसार थाना पुलिस ने सीआइएसएफ के सहयोग से विक्ट्री कोलियरी छठ तालाब के समीप छापेमारी कर करीब 60 टन कोयला जब्त किया। भूली पुलिस व सीआइएसएफ ने भूली ए ब्लॉक में बीसीसीएल की जमीन पर जमा किया लगभग 50 टन कोयला जब्त किया। कोयला गोंदूडीह प्रबंधक को सौंप दिया गया।
इधर , मधुबन थाना पुलिस और खरखरी ओपी पुलिस ने रविवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर 25 टन से अधिक कोयला जब्त किया। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र की एबीजी कोलियरी के बंद ओरियंटल आउटसोर्सिंग पैच के बहियारडीह व भागा बस्ती के पास सोनारडीह पुलिस ने छापेमारी कर 10 टन कोयला जब्त किया। वहीं इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है।