Homeधनबादगर्मी में रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत! धनबाद से चंडीगढ़ के...

गर्मी में रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत! धनबाद से चंडीगढ़ के लिए सीधी वातानुकूलित ट्रेन सेवा शुरू, देखें शेड्यूल

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: यात्रियों की सुविधा और बेहतर आवागमन के उद्देश्य से रेलवे ने धनबाद और चंडीगढ़ के बीच सीधी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित होंगी और अप्रैल 2025 से जून 2025 तक विभिन्न तिथियों पर चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 03312 चंडीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।

इसी तरह गाड़ी संख्या 03313 धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को और गाड़ी संख्या 03314 चंडीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। इन ट्रेनों में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी के 10, तृतीय एसी के 5 और द्वितीय एसी के 5 कोच लगाए जाएंगे।

ये ट्रेनें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों को जोड़ेंगी और धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में ठहराव लेंगी। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को न केवल सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे का यह निर्णय यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और गर्मी के मौसम में एक सुविधाजनक विकल्प साबित होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular