30 अगस्त से 04 अक्टूबर तक रेल यातायात प्रभावित: चार ट्रेनें रद्द, कई के रूट और समय में बदलाव

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के जराईकेला-मनोहरपुर स्टेशनों के बीच डाउन रेल लाइन में ट्रैक रिन्यूअल का काम चलने के कारण 30 अगस्त से लेकर 04 अक्टूबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान 5.5 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें (इन तारीखों पर):

30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर

  • ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू
  • ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू

डायवर्ट की गई ट्रेनें:

ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (ऋषिकेश से खुलने वाली: 29 अगस्त, 05, 12, 19, 26 सितंबर और 03 अक्टूबर)

  • यह ट्रेन अपने सामान्य मार्ग झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर के बजाय इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी तक जाएगी।
  • 30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को यह ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें (इन तारीखों पर):

30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर

  • ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला तक ही होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला तक ही होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर तक ही होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में टाटा से कांटाबांजी के बीच रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर तक ही होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में टाटा से टिटलागढ़ के बीच रद्द रहेगी।
Share This Article