Table of Contents
Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेन दी है जबकि कई ट्रेनों का विस्तार किया है इसी के मद्देनजर पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 1 कोच एवं रांची-आरा एक्सप्रेस तथा राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 1-1 अतिरिक्त कोच का संयोजन किया जा रहा है।
अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में दोनों तरफ से संयोजन किया जाएगा साधारण श्रेणी का 1 अतिरिक्त कोच
दिनांक 06.05.2024 से अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में तथा दिनांक 08.05.2024 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच का स्थायी रूप से संयोजन किया जायेगा।
Railway ने जोड़ा 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 1 अतिरिक्त कोच
दिनांक 02.05.2024 से 01.07.2024 तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में तथा दिनांक 03.05.2024 से 02.07.2024 तक आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन Railway द्वारा किया जायेगा।
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच का अस्थायी संयोजन
दिनांक 02.05.2024 से 29.06.2024 तक राउरकेला से खुलने वाली गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में तथा दिनांक 03.05.2024 से 30.06.2024 तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन किया जायेगा।