डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रेलवे बोर्ड ने विभिन्न चरणों में रेलवे यूनियनों की मान्यता प्राप्त करने के लिए मतदान की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने 22 अक्तूबर को हाजीपुर स्थित महाप्रबंधक मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने की तैयारी की है। इस अवसर पर यूनियन द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा।
इस दिन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे। वे ईसीआरकेयू को पुनः बहुमत से जिताने का आह्वान करेंगे। ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पाण्डेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव भी इस जनसभा में यूनियन की उपलब्धियों को रेलकर्मियों के सामने प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री और वरिष्ठ कॉमरेड बी के सिंह भी अपनी बात रखते हुए यूनियन को मजबूत बनाने के लिए भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करेंगे।
2007 से चल रही चुनाव प्रक्रिया, इस बार दिसंबर में चुनाव
ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री और धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो. ज़्याऊद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे में यूनियनों को जोनल स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए 2007 से गुप्त मतदान की प्रक्रिया चली आ रही है। इस प्रक्रिया में ईसीआरकेयू ने हर बार भारी मतों से जीत हासिल की है। हालांकि, 2019 में कोरोना महामारी और बाद के वर्षों में विधान सभा और संसदीय चुनावों के कारण यूनियन चुनाव नहीं हो सके। अंततः फेडरेशन के दबाव पर रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसंबर 2024 के बीच यूनियन चुनाव कराने की घोषणा की है।
धनबाद मंडल में तैयारियों की जोर-शोर से तैयारी
ईसीआरकेयू धनबाद टू शाखा के अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि 22 अक्तूबर को नामांकन के लिए धनबाद मंडल के सभी शाखा सचिवों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, और नेताजी सुभाष सहित अन्य पदाधिकारी भी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं।