HomeECRKUट्रैकमेन्टेनर की पदोन्नति व वेतनमान सुधार के लिए रेलवे बोर्ड ने गठित...

ट्रैकमेन्टेनर की पदोन्नति व वेतनमान सुधार के लिए रेलवे बोर्ड ने गठित की विशेष कमिटी

रेलवे में ट्रैकमेन्टेनर के बेहतर वेतनमान और पदोन्नति के अवसर सुनिश्चित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने विशेष कमिटी का गठन किया है। 29 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने पत्र संख्या ईआरबी-1/2024/23/66 जारी कर यह सूचना ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) को दी। यह कमिटी आठ सप्ताह में अपनी सिफारिशें रेलवे बोर्ड को सौंपेगी।

ट्रैकमेन्टेनर की अहम भूमिका और चुनौतियां

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन ने धनबाद, पाथरडीह और कतरास रेलवे प्रक्षेत्र का दौरा कर रेलकर्मियों को इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैकमेन्टेनर रेलवे परिचालन में संरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके बावजूद उन्हें सेवा अवधि में न उच्च ग्रेड पे मिलता है और न अन्य विभागों में जाने के पर्याप्त अवसर।

एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के प्रयास

एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ.पी. शर्मा ने बताया कि फेडरेशन और ईसीआरकेयू ने छठे वेतन आयोग के बाद से ट्रैकमेन्टेनर की स्थिति सुधारने के लिए दो बार कैडर पुनर्गठन करवाया। इसके माध्यम से उन्हें आर्थिक लाभ दिलाने के साथ जोखिम भत्ता भी स्वीकृत कराया गया। उन्होंने बताया कि आज के युवा, जो रेलवे में शामिल हो रहे हैं, ट्रैकमेन्टेनर के लिए बेहतर वेतनमान और पदोन्नति की मांग कर रहे हैं।

ईसीआरकेयू के मिडिया प्रभारी एन.के. खवास ने बताया कि फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने लंबे समय से ट्रैकमेन्टेनर को उच्च ग्रेड पे, बढ़ा हुआ जोखिम भत्ता, और अन्य विभागों में पदोन्नति के लिए एलडीसीई (लिमिटेड डिपार्टमेंटल कम्पेटिटिव एग्जाम) को ओपन टू ऑल करने की मांग उठाई है।

रेलकर्मियों में खुशी

इस फैसले के बाद ट्रैकमेन्टेनर समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के अध्यक्ष एन.के. खवास और अन्य शाखा प्रतिनिधियों ने ट्रैकमेन्टेनर समुदाय से यूनियन के झंडा छाप पर समर्थन की अपील की है।

मतदान की तैयारी

4 से 6 दिसंबर को रेलवे यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव होगा। इसके मद्देनजर ईसीआरकेयू ने रेलकर्मियों के बीच संपर्क अभियान तेज कर दिया है।

ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि

धनबाद मंडल के विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव, जैसे एन.के. खवास, जे.के. साव, बी.के. दुबे, आर.के. सिंह, वी.के.डी. द्विवेदी आदि ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular