HomeDhanbadRailwayRailway: धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त

Railway: धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: दक्षिण मध्य रेलवे के वरंगल-हसनपर्ती रोड- काजीपेट स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन निरस्त किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल, जो 24 सितंबर और 2 अक्टूबर 2024 को धनबाद से खुलने वाली थी, और गाड़ी संख्या 03326 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल, जो 28 सितंबर और 5 अक्टूबर 2024 को कोयम्बत्तूर से खुलने वाली थी, का परिचालन नहीं किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular