रेलवे एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन की मिलन समारोह का आयोजन, मनोज मिश्रा चुने गए अध्यक्ष

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी में रेलवे एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी भौमिक ने की। इस दौरान एसोसिएशन का वार्षिक बजट पेश करते हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया गया। रोटी बैंक के चैयरमेन मनोज मिश्रा को एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिन के रूप में बुद्धदेव भौमिक को चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए यथासंभव कार्य किया जाएगा। सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी तरह की दिक्कतें होने से हमेशा उनके साथ सहयोग का वादा किया। साथ ही कहा कि एक माह के अंदर संगठन के 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर संदीप सिंह, एसपी विश्वास, लोचन बारी, विजय कुमार, अरूप अधिकारी, अशोक कुमार, राकेश रंजन, नागेंद्र प्रसाद, जयराम प्रजापति, धर्मवीर, प्रेम प्रकाश, रवि रंजन, ज्योति लालमुखी, जैनेंद्र राज, सकलदेव, आरएन बेरा, शंकर महतो, न्यूटन सोय, जितेंद्र कुमार तुलसी केरा, जी सोरेन, रामबाबू, कनक दास, जीसी हांसदा, संजय महतो, डीपी सिंहा, झूमन लाल, जितेंद्र पाहन, पिंटू गोप, मोती पाठक, बजरंगी कुमार, रविकांत विकास ठाकुर सहित काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *