रेलवे का त्योहार धमाका : बिहार में दिवाली-छठ पर चलेगी 12,000 ट्रेनें, रिटर्न टिकट पर 20% डिस्काउंट

KK Sagar
2 Min Read

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे ने बिहार को लेकर कई अहम फैसले किए हैं। रेलवे ने घोषणा की है कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर दो महीनों तक 12 हजार त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों के लिए वापसी की यात्रा पर 20% किराए की छूट भी दी जाएगी। यह छूट 13 से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी टिकट पर मिलेगी।

नई शुरू की जा रही ट्रेनों में अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्ध सर्किट ट्रेनें शामिल हैं। जानकारी के अनुसार—

गयाजी से दिल्ली,

सहरसा से अमृतसर,

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।

वहीं, बुद्ध सर्किट ट्रेनें वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नाटेसर, गया और कोडरमा को जोड़ेंगी। इसके अलावा, पूरैना से पटना तक वंदे भारत ट्रेन भी शुरू होगी।

रेलवे की इस पहल से त्योहारों पर बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक यात्रियों को महीनों पहले टिकट कराने के बावजूद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। स्पेशल ट्रेनों से सफर आसान और आरामदायक होगा।

इसके साथ ही रेलवे ने बुनियादी ढांचे के विकास पर भी कई योजनाएं पेश की हैं। इनमें शामिल हैं—

बक्सर से लखीसराय तक तीसरी और चौथी रेल लाइन

लौकाहा में वाशिंग पिट का निर्माण

पटना शहर के चारों ओर रिंग रेलवे

सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन

बिहार में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) और रेलवे अंडरपास (RUB) का निर्माण

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....