रेलवे का तोहफा: एक सितंबर से चक्रधरपुर के छोटे स्टेशनों पर फिर रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : कोरोना महामारी के कारण पांच साल तक बंद रहने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के एक दर्जन से अधिक छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 1 सितंबर से फिर से शुरू हो रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र के 92 स्टेशनों पर अगले आदेश तक एक्सप्रेस और चार मेमू ट्रेनों को स्टॉपेज देने का फैसला किया है।

इस फैसले से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिए बड़े स्टेशनों तक जाना पड़ता था। अब वे अपने नजदीकी स्टेशन से ही लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव:

1 सितंबर से:

  • ट्रेन नंबर 18006/18005 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस: राजखरसावां और बिसरा।
  • ट्रेन नंबर 22857/22858 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस: खानुडीह।
  • ट्रेन नंबर 18616/18615 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस: कांड्रा।
  • ट्रेन नंबर 18478/18477 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस: बिसरा और बस्ता।
  • ट्रेन नंबर 18190/18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस: बिसरा।
  • ट्रेन नंबर 18118/18117 गुनुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस: बागडीही।
  • ट्रेन नंबर 18114/18113 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस: सागरा, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला, गारपोस, बिसरा, भालूलता, और बामड़ा।
  • ट्रेन नंबर 18110/18109 एनएससी बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस: सोनाखान, पौसेइता, लोटापहाड़, कलुंगा, जराईकेला, धुतरा, और बिसरा।
  • ट्रेन नंबर 18012/18011 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस: उलुबेरिया, गरबेटा, बौरिया, बागनान और पंसकुरा।
  • ट्रेन नंबर 13288/13287 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस: कांड्रा और बर्नपुर।
  • ट्रेन नंबर 12872/12871 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस: बागडीही।
  • ट्रेन नंबर 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस: सरडीहा।
  • 3 सितंबर से:
    • ट्रेन नंबर 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस: खनुडीह।
  • 4 सितंबर से:
    • ट्रेन नंबर 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस: खनुडीह।
  • 7 सितंबर से:
    • ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस: बिष्णुपुर।
Share This Article