आद्रा मंडल में रेलवे का मेगा ब्लॉक: 21-27 जुलाई तक इन ट्रेनों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण 21 जुलाई से 27 जुलाई, 2025 तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द करने का, जबकि कुछ को सीमित दूरी तक चलाने का निर्णय लिया है।

रद्द की गई ट्रेनें
आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन (68046- 68045): यह ट्रेन 21, 22 और 24 से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी।

झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस ट्रेन (18019-18020): यह ट्रेन 21 और 23 जुलाई को रद्द रहेगी।

आंशिक दूरी तक चलने वाली ट्रेनें
कुल 6 ट्रेनों को आंशिक दूरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें से प्रमुख ट्रेनें और उनके बदलाव इस तरह है।
आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन (68060): 22, 24 और 26 जुलाई को यह ट्रेन आसनसोल से न चलकर आद्रा से प्रारंभ होगी। आसनसोल से यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन (68056- 68060): 21, 25 और 27 जुलाई को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन पर आकर समाप्त होगी और वहीं से फिर से प्रारंभ होगी।

भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन (68079- 68080): 21 और 25 जुलाई को यह ट्रेन महुदा स्टेशन तक ही सीमित रहेगी।

Share This Article