Railway News: अयोध्या कैंट यार्ड रिमॉडलिंग: 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव

mirrormedia
3 Min Read

अयोध्या: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 18 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग और टर्मिनल में बदलाव किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें

गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल: 18 दिसंबर से 5 जनवरी

गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल: 20 दिसंबर से 7 जनवरी

गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल: 20 दिसंबर से 3 जनवरी

गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल: 23 दिसंबर से 6 जनवरी

मार्ग परिवर्तन एवं टर्मिनल चेंज

18 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक:

गाड़ी सं. 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस: अब वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी और लखनऊ जंक्शन पर 14:30 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

गाड़ी सं. 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ जंक्शन से 15:20 बजे प्रस्थान करेगी और लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते पटना पहुंचेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

1. वाराणसी-मॉ बेल्हादेवी धाम-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते:

13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 6 जनवरी

13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 6 जनवरी

15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस: 20, 27 दिसंबर और 3 जनवरी

2. जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते:

13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 5 जनवरी

13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस: 21 दिसंबर से 7 जनवरी

15743 बालुरघाट-भठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 5 जनवरी

15744 भठिण्डा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 5 जनवरी

19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस: 21, 28 दिसंबर और 4 जनवरी

14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस: 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी

15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस: 23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी

15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस: 18, 25 दिसंबर और 1 जनवरी

3. बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते:

14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 6 जनवरी

15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 6 जनवरी

19054 मुजफ्फरपुर-सुरत एक्सप्रेस: 22, 29 दिसंबर और 5 जनवरी

15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस: 19, 23, 26 और 30 दिसंबर1

5558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस: 20, 24, 27 और 31 दिसंबर

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से प्राप्त कर लें। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए इन परिवर्तनों के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की गई है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views