धनबाद। विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा-दुव्वाड़ा रेलखंड में टीआरटी कार्य और ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 13351, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी 28 दिसंबर 2024, 30 दिसंबर 2024, 31 दिसंबर 2024, 2 जनवरी 2025, 3 जनवरी 2025 और 4 जनवरी 2025 को निदादावोलु-भीमावरम टाउन-गुड़ीवाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग होकर चलेगी।
इन तिथियों में इस गाड़ी का ठहराव टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशनों पर अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा योजना बनाने का अनुरोध किया है।