मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा-दुव्वाडा रेलखंड में टीआरटी कार्य और ब्लॉक के चलते धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13351) के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
यह गाड़ी 10 दिसंबर, 2024, 16 दिसंबर, 2024, 17 दिसंबर, 2024, 20 दिसंबर, 2024, 21 दिसंबर, 2024, 23 दिसंबर, 2024, और 24 दिसंबर, 2024 को निदादावोलु-भीमावरम टाउन-गुड़ीवादा-विजयवाड़ा होकर चलेगी।
उपरोक्त तिथियों पर ट्रेन का ठहराव टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशनों पर अस्थाई रूप से हटा दिया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने रूट और समय सारिणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें।