Table of Contents
Railway ने यात्रीयों की सुविधा के मद्देनजर Dhanbad से भुवनेश्वर के लिए चलने वाली धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है।
बता दें कि यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु गाड़ी धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल ट्रेन संख्या 02831/ 02832 के परिचालन में विस्तार कर 30 जून तक किया हैं।
अप और डाउन के परिचालन को जून तक किया गया विस्तार
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 01.05.24 से बढ़ाकर 30.06.24 तक कर दिया है जबकि भुवनेश्वर से वापस आने वाली गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 30.04.24 से 29.06.24 तक कर दिया गया है।
Railway ने इस ट्रेन के समय और ठहराव को वर्तमान परिचालन के समान रखा
उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।
ये भी पढ़े….
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी