धनबाद। यात्रियों की सुविधा और उनके सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
- गाड़ी संख्या 03309 (धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल): यह ट्रेन 4 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक मंगलवार और शनिवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03310 (जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल): यह ट्रेन 5 जनवरी 2025 से 29 जनवरी 2025 तक बुधवार और रविवार को चलेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल (03309/03310) के समान रहेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा के लिए समय रहते टिकट बुक कराएं।