Railway News: चौरा चौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर के बीच ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

mirrormedia
3 Min Read

पूर्वोत्तर रेलवे: चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलावमिरर मीडिया संवाददाता, गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा परिचालनिक उन्नयन के तहत चौरी चौरा, गौरी बाजार और बैतालपुर स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली चालू करने हेतु एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 18 और 19 नवंबर 2024 को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनों का ठहराव चौरी चौरा और गौरी बाजार स्टेशनों पर समाप्त कर दिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें

गाड़ी सं. 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 05095/05096 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल

गाड़ी सं. 05039/05040 नरकटियागंज-बढ़नी-नरकटियागंज स्पेशल

गाड़ी सं. 05449/05450 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल

गाड़ी सं. 05498 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल

गाड़ी सं. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट (19-20 नवंबर को रद्द)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सिवान):

गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (19 नवंबर)

गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 05737 गोमतीनगर-कटिहार स्पेशल (19 नवंबर)

गाड़ी सं. 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल (18 नवंबर)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट):

गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (19 नवंबर)

गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (19 नवंबर)

गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति (18-19 नवंबर)

गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 05738 कटिहार-गोमतीनगर स्पेशल (18 नवंबर)

गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (19 नवंबर)

गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (19 नवंबर)

चौरी चौरा और गौरी बाजार स्टेशनों पर ठहराव समाप्त की गई ट्रेनें:

चौरी चौरा स्टेशन (18-19 नवंबर):गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15027 संबंलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-संबंलपुर मौर्य एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15027 संबंलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-संबंलपुर मौर्य एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की जानकारी प्राप्त कर लें।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views