बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में रतनगढ़ और मोलीसर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया जाएगा। यह परिवर्तन सियालदह-बीकानेर-दुरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस पर लागू होगा। रेलवे ने इन परिवर्तनों की जानकारी देते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
परिवर्तित मार्ग और तिथियां:
बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस (12260)
- तिथियां: 23, 24, 27, 28, 30, 31 जनवरी 2024
- नया मार्ग: बीकानेर → मेड़ता रोड → फुलेरा → रींगस → रेवाड़ी
- स्टॉपेज: फुलेरा, रींगस
सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस (12259)
- तिथियां: 22, 23, 26, 27, 29, 30 जनवरी 2024
- नया मार्ग: रेवाड़ी → रींगस → फुलेरा → मेड़ता रोड → बीकानेर
- स्टॉपेज: रींगस, फुलेरा
हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (12371)
- तिथि: 27 जनवरी 2024
- नया मार्ग: रेवाड़ी → रींगस → फुलेरा → मेड़ता रोड → बीकानेर
- स्टॉपेज: नारनौल, नीम का थाना, रींगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना
बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12372)
- तिथियां: 23 और 30 जनवरी 2025
- नया मार्ग: बीकानेर → मेड़ता रोड → फुलेरा → रींगस → रेवाड़ी
- स्टॉपेज: डेगाना, मकराना, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों के नए मार्ग और समय की जानकारी अवश्य लें। यह परिवर्तन दोहरीकरण कार्य की प्रगति और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।