आसनसोल मंडल के झाझा-समस्तीपुर खंड में मेगा ब्लॉक के चलते पूर्व रेलवे ने गाड़ियों के परिचालन में कुछ अहम बदलाव किए हैं।
- दुमका-रांची एक्सप्रेस रद्द: दिनांक 05 जनवरी 2025 को दुमका से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस का परिचालन निरस्त कर दिया गया है।
- वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन: दिनांक 03 जनवरी 2025 को वास्को डिगामा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17321 वास्को डिगामा- जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन चित्तरंजन स्टेशन पर किया गया है।
- धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन: दिनांक 05 जनवरी 2025 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी गोमो-बंधुआ-पैमार-तिलैया-इस्लामपुर-फतुहा के रास्ते चलाई जाएगी।
- रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का पुनर्निधारित परिचालन: दिनांक 05 जनवरी 2025 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस को 80 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी गाड़ियों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।