HomeDhanbadRailwayRailway News: जबलपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द,...

Railway News: जबलपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के गोंदवाली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह कार्य 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसके कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11651) 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी, जबकि सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11652) 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रद्द की गई है। इसी प्रकार, भोपाल-सिंगरौली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22165) 19, 22, 23, और 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी और सिंगरौली-भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22166) 22, 24, 25, और 29 अक्टूबर को नहीं चलेगी।

सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22167) 20, 23 और 27 अक्टूबर को रद्द रहेगी, जबकि हजरत निजामुद्दीन से सिंगरौली आने वाली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22168) 21, 24 और 28 अक्टूबर को नहीं चलेगी।

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। मदार-कोलकाता एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19608) 21 और 28 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और गढ़वा रोड होते हुए चलेगी। वहीं, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19607) 17 और 24 अक्टूबर को गढ़वा रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी होते हुए जाएगी।

इंडियन रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें और ट्रेन की स्थिति की पुष्टि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से अवश्य करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular