मिरर मीडिया संवाददाता, रांची: दक्षिण पूर्वी रेलवे के रांची मंडल स्थित सिरमटोली चौक पर 4-लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे ने इस बदलाव की विस्तृत जानकारी साझा की है।
निरस्त की गई ट्रेनें
बनारस-रांची एक्सप्रेस (18612): 15, 21 और 22 दिसंबर 2024 को वाराणसी से रांची के लिए।
रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611): 16, 20 और 21 दिसंबर 2024 को रांची से वाराणसी के लिए।
बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (18312): 23 दिसंबर 2024 को वाराणसी से विशाखापत्तनम के लिए।
विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस (18311): 22 दिसंबर 2024 को विशाखापत्तनम से वाराणसी के लिए।
रांची-हावड़ा एक्सप्रेस (18628): 16 और 22 दिसंबर 2024 को रांची से हावड़ा के लिए।
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें
(राउरकेला-सीनी-चांडिल-मूरी मार्ग से चलेंगी)
हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस (07255): 18 दिसंबर 2024 को हैदराबाद से।
मालदा-सूरत एक्सप्रेस (13425): 21 दिसंबर 2024 को मालदा से।
रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (07052): 17 दिसंबर 2024 को रक्सौल से।
पुनर्निर्धारित ट्रेन
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20887): 16, 20 और 22 दिसंबर 2024 को रांची से यह ट्रेन 30 मिनट देरी से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की जानकारी अवश्य लें। इस बदलाव का उद्देश्य निर्माण कार्य को सुगम बनाना है।