मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: भारतीय रेलवे द्वारा मार्ग परिवर्तित की गई तीन जोड़ी ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग पर पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। यह बहाली आगामी तिथियों से प्रभावी होगी। संबंधित ट्रेनों का विवरण और उनके बहाल होने की तिथियां….
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (22349): 20 नवंबर 2024 से
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (22350): 20 नवंबर 2024 से
आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस (13513): 20 नवंबर 2024 से
हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस (13514): 20 नवंबर 2024 से
गया-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट (22358): 20 नवंबर 2024 से
लोकमान्य तिलक-गया सुपरफास्ट (22357): 22 नवंबर 2024 से
यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं के अनुसार इन तिथियों का ध्यान रखें।