HomeDhanbadRailwayRailway News: गोमोह-पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का रूट...

Railway News: गोमोह-पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का रूट बदला – जानें नया मार्ग

संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड और कोडरमा के रास्ते से कुछ विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें निम्नलिखित तिथियों पर चलाई जाएंगी:

  • 09726 धनबाद-खातीपुरा स्पेशल – 08 फरवरी 2025
  • 09601 अजमेर-धनबाद स्पेशल – 18 फरवरी 2025
  • 09602 धनबाद-अजमेर स्पेशल – 22 फरवरी 2025

धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का मार्ग बदला

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 07 फरवरी 2025 को अपने नियमित मार्ग के बजाय निडदवोलु-गुडिवाड़ा-विजयवाड़ा होकर चलेगी।

इस परिवर्तन के कारण उपरोक्त तिथि पर ताडेपल्लिगूडेम एवं एलूरु स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव अस्थायी रूप से रद्द रहेगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले नए रूट और टाइमिंग की जानकारी प्राप्त कर लें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular