HomeधनबादDhanbadRailway News: हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव 6 माह तक...

Railway News: हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव 6 माह तक बढ़ा, 7 व 9 फरवरी को रद्द रहेगी झाड़ग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

संवाददाता, धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेद्दपल्ली स्टेशन पर ट्रेन संख्या 17005/17006 (हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस) के ठहराव की अवधि को अगले छह माह तक बढ़ा दिया गया है।

  • 06 फरवरी 2025 को हैदराबाद दक्खन नामपल्ली स्टेशन से खुलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस इस विस्तारित ठहराव का लाभ उठाएगी।
  • 09 फरवरी 2025 को रक्सौल स्टेशन से खुलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का भी पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव जारी रहेगा।

7 व 9 फरवरी को रद्द रहेगी झाड़ग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में पीपाड़ रोड–कोटशिला खंड के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें

झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस (18019/18020)

  • यह ट्रेन 07 फरवरी 2025 और 09 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपडेटेड ट्रेन शेड्यूल की जानकारी अवश्य लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular