संवाददाता, धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद/सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच संचालित 07051/07052 रक्सौल-हैदराबाद/सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
विस्तारित परिचालन अवधि:
- गाड़ी संख्या 07051 (हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस): इस ट्रेन का संचालन पहले 28 दिसंबर 2024 तक निर्धारित था, लेकिन अब इसे 29 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
- गाड़ी संख्या 07052 (रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस): इस ट्रेन का संचालन पहले 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित था, जिसे अब 1 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है। विस्तारित सेवा से यात्रियों को अधिक सुविधा और लचीलापन मिलेगा।