HomeDhanbadRailwayRailway News: धनबाद रेल मंडल में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने वालों...

Railway News: धनबाद रेल मंडल में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 दिन में 407 लोगों को पकड़ा गया

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो।

ऑपरेशन समय पालन के तहत 01 मई से 15 मई तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 407 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई।

इन 15 दिनों में ऑपरेशन समय पालन के तहत् 236 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि सोनपुर मंडल में 63, समस्तीपुर मंडल में 55, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 32 तथा धनबाद मंडल में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular