Railway News -अब अक्टूबर- नवंबर तक इन तारीखों में चलेगी आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

KK Sagar
1 Min Read

आने वाले दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है ऐसे में आगामी भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु आसनसोल- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया है।

ट्रेन संख्या 03575 आसनसोल- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का अक्टूबर महीने के 04, 11, 18, 25 तारीखों में पड़ने वाले शुक्रवार को एवं नवंबर महीने के 01, 08, 15, 22, 29 तारीख में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन में विस्तार किया गया है।

वहीं ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार टर्मिनल- आसनसोल स्पेशल ट्रेन को शनिवार के दिन पड़ने वाले अक्टूबर माह के 05, 12, 19, 26 इन तारीखों एवं नवंबर माह में 02, 09, 16, 23, 30 इन तारीखों में चलाया जाएगा।

उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03575/ 03576 आसनसोल- आनंद विहार टर्मिनल- आसनसोल स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....