संवाददाता, धनबाद: रेलवे प्रशासन ने पूर्व में निरस्त की गई कोलकाता-अमृतसर-दुर्ग्याणा एक्सप्रेस के परिचालन को पुनर्बहाल कर दिया है।
रेलवे के अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, जो 22 फरवरी 2025 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली थी और पहले निरस्त कर दी गई थी, अब अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्ग्याणा एक्सप्रेस, जो 24 फरवरी 2025 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली थी और पूर्व में निरस्त कर दी गई थी, अब 24 फरवरी को निर्धारित समय पर चलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम को अपडेट कर लें और किसी भी नई जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें।
(रिपोर्ट: मिरर मीडिया डिजिटल)