HomeDhanbadRailwayRailway News: यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर, वसूले गए 95 लाख...

Railway News: यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर, वसूले गए 95 लाख 55 हजार रुपए

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान न केवल स्टेशनों पर बल्कि ट्रेनों में भी सघन रूप से जारी है। इसी क्रम में अवैध रूप से वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी सख्ती बरती जा रही है।

पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई और भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया।

पकड़े गए 450 बेटिकट यात्री:

महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे 12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, 12801/02 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस, 11060 जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष जाँच की गई। इस जाँच में कुल 450 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 3 लाख 15 हजार रुपए वसूले गए।

पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में भी हुई कड़ी जांच:

साथ ही, सभी पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गई और बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस विशेष टिकट जाँच अभियान में कुल 12 हजार 500 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माने के रूप में 95 लाख 55 हजार रुपए वसूले गए।

पूर्व मध्य रेल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है और भविष्य में भी यह जारी रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular