सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता ने आज, 9 जनवरी 2025 को सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित 20.55 किमी लंबे रीचुघुटा-बेन्दि विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पहले मोटर ट्रॉली से रीचुघुटा से बेन्दि तक निरीक्षण किया। इसके बाद स्पेशल ट्रेन द्वारा रीचुघुटा से बेन्दि तक स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना, जिसकी लंबाई 291 किमी है, वर्ष 2015-16 में 4500 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत हुई थी। यह लाइन बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, और गढ़वा जिलों से होकर गुजरती है।

यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है। इसी क्रम में लगभग 21 किमी लंबे रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संरक्षा आयुक्त ने इसका निरीक्षण किया। अब तक इस परियोजना के तहत कुल 143.55 किमी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

