संवाददाता, मिरर मीडिया: रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा गया और पटना के बीच 23 जनवरी 2025 से 6 मार्च 2025 तक तथा गया से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए 22 जनवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
Contents
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शेड्यूल
- गया-पटना-गया स्पेशल ट्रेन (03668/03667):
- यह ट्रेन 23 जनवरी 2025 से 6 मार्च 2025 तक चलेगी।
- इसका परिचालन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा।
- गया-डीडीयू स्पेशल ट्रेन (03699):
- यह ट्रेन 22 जनवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक चलेगी।
- इसका परिचालन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगा।
स्थानों और समय में कोई बदलाव नहीं
ट्रेनों का परिचालन पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव और समय के अनुसार किया जाएगा।
जानकारी के लिए यह विकल्प चुनें
यात्री रेल परिचालन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही, नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) के वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप का उपयोग कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।