संवाददाता, धनबाद: आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 27 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक पुनदाग स्टेशन पर दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया है।
इस दौरान, गाड़ी संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात 10:21 बजे पहुंचेगी और 10:22 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस सुबह 8:05 बजे पहुंचेगी और 8:06 बजे प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात 2:16 बजे पहुंचेगी और 2:17 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस रात 12:14 बजे पहुंचेगी और 12:15 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह ठहराव आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन में आने वाले यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इस अस्थायी व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

