संवाददाता, धनबाद: उत्तर रेलवे के जम्मूतवी यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस (03309/03310) के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत ट्रेन के प्रस्थान समय में 140 मिनट का संशोधन किया गया है।
- धनबाद से प्रस्थान: ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी को 8, 15 और 18 फरवरी 2025 को धनबाद स्टेशन से 140 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
- जम्मूतवी से प्रस्थान: ट्रेन संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद को 9, 16 और 19 फरवरी 2025 को जम्मूतवी स्टेशन से 140 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संशोधित समय सारणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें।