मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News रेलवे के अपरिहार्य तकनीकी कारणों के चलते वाराणसी और सिंगरौली के बीच चलने वाली दो जोड़ी मेमू ट्रेनों का रद्दीकरण किया जा रहा है।
- ट्रेन संख्या 13345: वाराणसी से सिंगरौली के लिए मेमू ट्रेन, 30 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 तक।
- ट्रेन संख्या 13346: सिंगरौली से वाराणसी के लिए मेमू ट्रेन, 1 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक।
वाराणसी से शक्तिनगर और शक्तिनगर से वाराणसी के बीच चलने वाली दो अन्य मेमू ट्रेनों का भी रद्दीकरण किया गया है।
- ट्रेन संख्या 13343: वाराणसी से शक्तिनगर के लिए मेमू ट्रेन, 28 जून 2024 से 25 जुलाई 2024 तक।
- ट्रेन संख्या 13344: शक्तिनगर से वाराणसी के लिए मेमू ट्रेन, 29 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 तक।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।