मिरर मीडिया धनबाद : झरिया मिश्रा पाड़ा दुर्गा मंदिर के पास बिजय बर्तन दुकान में रेल पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में तांबे का केबल बरामद करते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। धनबाद के लिंडसे क्लब के पास रेलवे के जले हुए तार को चोरी करते हुए 2 लोगों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया था पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरो ने बताया कि झरिया के एक बर्तन दुकान में चोरी का केबल को बेचा गया।
चोरों की निशानदेही पर रेल पुलिस झरीया के बर्तन दुकान में छापेमारी कर लगभग 70 से 80 किलो तांबे का जला हुआ केबल बरामद किया साथ ही दुकान संचालक विजय प्रसाद के पुत्र मिथुन माथुरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही मीडिया से बात करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसीया ने बताया कि गश्ती के दौरान दो चोरों को रंगे हाथ केवल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान झरिया के विजय प्रसाद बर्तन दुकान में छापामारी की गई वहां से लगभग 80 किलो के तांबे के साथ संचालक के पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।