HomeधनबादDhanbad - ट्रेन पकड़ने के क्रम में गिरा यात्री का मोबाइल :...

Dhanbad – ट्रेन पकड़ने के क्रम में गिरा यात्री का मोबाइल : रेलवे सुरक्षा बल ने किया सुपुर्द

Dhanbad रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का गिरा हुआ एप्पल का मोबाइल धनबाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा उसके मलिक को सुपुर्द कर दिया गया। बता दें कि गश्ती के क्रम में धनबाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक्सलेटर के पास वाले शेड के खंभे के नीचे एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन पड़ा मिल। फोन का अनुमानित कीमत करीब ₹50000 है।

इस दौरान आसपास मोबाइल के मालिक को नहीं पाए जाने में बाद मोबाइल के संदर्भ में पूछे जाने पर किसी के द्वारा उसका मालिकाना दावा नहीं प्रस्तुत किया गया। वहीं थोड़ी ही देर में उक्त मोबाइल पर उनके असली मालिक द्वारा फोन किया गया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि Dhanbad रेलवे स्टेशन पर अजमेर सियालदह गाड़ी संख्या-12987 अप पकड़ने के उपरांत उक्त मेरा मोबाइल प्लेटफार्म पर छूट गया था।

वहीं पूछताछ के क्रम में मोबाइल मालिक हर्षित भट्ट ने अपना पता छतरूटाॅड, 20/21 पीटृस, महुदा (धनबाद) बताया तथा फोन को अपने भाई अंशित भट्ट को सुपुर्द करने का आग्रह किया।

इधर उक्त बरामद मोबाइल को लेने के लिए मोबाइल मालिक के भाई अंशित भट्ट Dhanbad के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुए। जिनका आधार कार्ड से सत्यापन एवं मोबाइल अनलॉक करने के उपरांत उक्त एप्पल कंपनी का सिल्वर रंग का मोबाइल फोन सही-सलामत सुपुर्दगीनामा बनाकर सुपुर्द किया गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular