डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के 32वे केंद्रीय परिषद की बैठक पटना के रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डी के पांडे ने की। इस सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि दिन प्रतिदिन यात्री गाड़ियों की संख्या एवं मालगाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन इसके विपरीत सभी विभागों में रेल कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है।
जो एक गंभीर चिंता का विषय है यूनियन रेल प्रशासन से लगातार वार्ता कर रही है जिससे रेल कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान निकल सके। महामंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था पर सरकार के सकारात्मक पहल पर JFROPS की बैठक में 1 मइ से हड़ताल के नोटिस को केवल स्थगित किया गया है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन पुरानी पेंशन व्यवस्था से अलग कुछ भी स्वीकार नहीं करेगी। महामंत्री ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है जो गर्व का विषय है।

23 से 26 अप्रैल 2024 को दिल्ली में शताब्दी समारोह मनाया जाएगा जिसमें देश के सभी जोन से लाखों की संख्या में रेल कर्मचारी शामिल होंगे। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि इस मौके पर सभी केंद्रीय पदाधिकारी और धनबाद मंडल के सभी शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें मोहम्मद जियाउद्दीन,ओम प्रकाश,समन दत्त,नेताजी सुभाष,अजीत कुमार,ओमप्रकाश राय नवनीत कुमार,आरके सिंह,जितेंद्र कुमार साहू,अमरजीत यादव,पीके सिन्हा,संजय झा,रुपेश कुमार,बीबी सिंह,प्रवीण कुमार,चंदन कुमार,एके तिवारी,महेंद्र महतो,बीके मोहित्र,डीके नायक,राम नारायण चौधरी,सुरेंद्र प्रसाद,एसके गुप्ता,अजीत कुमार,एसके श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,श्रीकांत विमल,निखिल कुमार,उमेश कुमार सिंह,एसपी सिंह,सी पी पांडे, एन वर्मा,बीके दुबे,और मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –
- Illicit Liquor In Jamtara: जामताड़ा में मनोज मंडल द्वारा चलाई जा रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, जॉइंट कमिश्नर की रेड में लाखो के शराब जब्त, सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार
- Railway Station: धनबाद से सिंगरौली तक बिना टिकट धराये 1659 यात्री, रेलवे ने वसूला आठ लाख रुपये जुर्माना
- Election 2024: हथियार तस्कर गिरफ्तार: मां बेटा ही निकले कारोबारी, अपराधियों को करते थे सप्लाई
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।