रेलवे ट्रैक और भूमि से हटेंगे 1000 से अधिक अवैध निर्माण, जानें कहां-कहां चलेगा अभियान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारतीय रेलवे अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर उतारने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ट्रैक के किनारे और अन्य रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1000 से अधिक घरों, दुकानों और अन्य कब्ज़ों को हटाया जाएगा।

रेलवे के इंजीनियरिंग, भूमि विभाग और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त रूप से इस कार्य योजना को तैयार किया है। इसके तहत टाटानगर से बादामपहाड़ तक नया ट्रैक बिछाने की योजना में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को प्राथमिकता से हटाया जा रहा है। रेलवे भूमि विभाग ने पहले ही स्थानीय निवासियों को नोटिस जारी कर क्षेत्र खाली करने के निर्देश दिए थे।

इन क्षेत्रों से हटेगा अतिक्रमण

ग्वाला पट्टी, मकदुमपुर, झारखंडनगर, सुंदरनगर लोको कॉलोनी क्षेत्र (यहां रेलवे की नई वाशिंग लाइन बनाई जाएगी, जिसके लिए 200 से अधिक मकानों को नोटिस दिया गया है।), रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, कीताडीह क्षेत्र (यहां 1998 में भी अतिक्रमण हटाया गया था।)
यह अभियान जुलाई से अगस्त माह के बीच पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे का यह कदम जहां उसकी विकास परियोजनाओं को गति देगा, वहीं भविष्य में अतिक्रमण की समस्या को रोकने में भी सहायक होगा।

Share This Article